Story of Success
"नौ घंटे की नौकरी के साथ काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल"
जहां अधिकतर कैंडिडेट्स दिन-रात सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई करने के बावजूद यूपीएससी की परीक्षा नहीं निकाल पाते, वहीं हरियाणा की काजल ने नौ घंटे की नौकरी के साथ आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया.
यूपीएससी परीक्षा पास करने में सही स्ट्रेटजी और प्लांड स्टडी की बहुत जरूरत होती है. पर ये आइडियाज भी तभी काम करते हैं, जब परीक्षा की तैयारी करने वाले इंसान के पास टाइम हो. हरियाणा के शामली की रहने वाली काजल की सफलता और उनके बीच का सबसे बड़ा रोड़ा था समय का अभाव. काजल यूपीएससी परीक्षा पास तो करना चाहती थीं पर कुछ कारणों की वजह से वे इस प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा की तैयारी के लिये नौकरी नहीं छोड़ सकती थीं. उन्होंने ऐसा ही किया और अपनी मेहनत, सही प्लानिंग और एकाग्रता के बल पर बिना कोचिंग के और नौकरी के साथ ही साल 2018 में 28वीं रैंक के साथ यह परीक्षा पास कर ली.
काजल ने एक साक्षात्कार में बताया कि आमतौर पर महिलायें शादी को एक प्रकार की रुकावट मानती हैं और शादी के समय ही यह तय कर लेती हैं कि इसके साथ कुछ भी अचीव कर पाना संभव नहीं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, उन्होंने शादी को कभी बोझ नहीं माना और इसमें उनके पति कि अहम भूमिका रही.
काजल के इस सफर से हमें सीख मिलती है कि निरंतर और शतत प्रयास के आगे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं टिक सकती.
Comments
Post a Comment