कौन हैं IPS तृप्ति भट्ट (IPS Tripti Bhatt) ?
अल्मोड़ा जिले की रहने वाली IPS ऑफिसर तृप्ति भट्ट (IPS Tripti Bhatt) एक शिक्षक परिवार से सम्बंध रखती हैं। वे साल 2013 के बैच की IPS ऑफिसर बनीं। तृप्ति शुरू से ही केवल IPS बनने का ख़्वाब देखा करती थीं और उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही थीं।
B. Tech करने के बाद इसरो (ISRO) सहित बहुत ही जॉब्स के ऑफर मिले
IPS तृप्ति भट्ट ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पंतनगर यूनिवर्सिटी से पुरी की है। जब उनकी B. Tech की पढ़ाई पूरी हो गयी थी, फिर उन्हें कई अच्छी-खासी गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट नौकरियों के प्रस्ताव मिले। उन्हें इसरो (ISRO) से साइंटिस्ट बनने का प्रस्ताव भी मिला था, वे अपने IPS बनने के लक्ष्य पर अटल रहीं और इन सारी नौकरियों के प्रस्ताव अस्वीकार कर दिए। फिर उन्होंने मन लगाकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया।
2013 में मिली कामयाबी
इस प्रकार से तृप्ति निरंतर मेहनत करती रही और फिर यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) दी। उनके कड़ी मेहनत का ही फल था कि वर्ष 2013 में उन्हें UPSC जैसी कठिन परीक्षा में कामयाबी मिली और वे IPS (Indian Police Service) बन गईं। IPS ऑफिसर बनने के बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई फिर ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात तृप्ति को देहरादून (Dehradun) के विकास नगर में पोस्टिंग मिली, जांबाज ऑफिसर तृप्ति ने आते ही अपराधियों के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करके उन्हें जेल में बंद करवाया।
स्कॉच अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया
आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट काफ़ी समय तक उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli) में ही बतौर SSP कार्यरत थीं, साथ ही वे SDRF के मुख्य सेनानायक की पोस्ट पर भी काम कर रही थीं। COVID-19 के समय उत्तराखंड में तृप्ति भट्ट को उनके अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए SDRF ने साल 2020 में स्कॉच अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
COVID-19 के दौरान उत्तराखंड पुलिस और SDRF की टीम ने गरीब लोगों और ज़रूरतमंद व्यक्तियों की बहुत मदद की और IPS तृप्ति भट्ट ने तो लोगों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिए ही उन्हें नेशनल लेवल पर स्कॉच अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को प्राप्त करके तृप्ति भट्ट ने सारे उत्तराखंड का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
पुलिस ऑफिसर्स की फिटनेस पर भी देती हैं ध्यान
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्य पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गयीं। जिसके तहत IPS ऑफिसर तृप्ति भट्ट को टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) की कानुन व्यवस्था सौंपी गई। जिसे वे पूरे जोश से निभा रही हैं। पहले वे चमोली जिले में बतौर SSP काम करती थीं और वहाँ उन्हें SDRF में मुख्य सेनानायक की जिम्मेदारी मिली थी। ख़ास बात तो यह है कि अब उन्हें जो नई जिम्मेदारी टिहरी जिले में कानुन व्यवस्था बनाये रखने की मिली है उसे निभाने के साथ ही वे पुलिस ऑफिसर्स की फिटनेस पर भी ध्यान दे रहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि पुलिस अधिकारियों का फिट रहना बहुत ज़रूरी है।
Comments
Post a Comment