Aparna Gupta IPS : यूपीएससी परीक्षा से 5 दिन पहले हुआ मां का निधन, रोते रोते दी परीक्षा और बन गई IPS अधिकारी
अपर्णा गु्प्ता उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय हल्दिया से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है। उन्होंने दोनों ही परीक्षाओं में टॉप भी किया था। जिसके बाद अपर्णा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने लगी। अपर्णा बताती हैं कि अपनी मां की प्रेरणा से प्रभावित होकर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की थी।

अपर्णा के परिवार में पिता और दो बहनें हैं। अपर्णा ने बताया है कि उनकी मां का उनसे खास लगाव था, क्योंकि वो दो बेटियों के बाद हुई थीं। इस वजह से उनकी मां को काफी ताने सुनने पड़े थे। उस वक्त मां चुप रहती थी और उनसे कहती थीं कि इन लोगों को कुछ बनकर दिखाना है।
मां की प्रेरणा से मिली सफलता
अपर्णा अपने IPS बनने की सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां को देती हैं। अपर्णा के मुताबिक जब वो पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने जा रहीं थीं, उस वक्त उनकी मां की तबियत बिगड़ गई थी और एग्जाम से पांच दिन पहले (15 मई 2012) को उनकी मां की मौत हो गई थी। उस वक्त उन्होंने रोते-रोते ये परीक्षा दी थी। ऐसे हालातों में भी उनका प्री-एग्जाम निकल गया था, लेकिन मेन्स में वो दो नंबर से रह गईं थीं। अपर्णा को अपनी अपनी मां के जाने का सदमा तो था, लेकिन उन्हें अपनी मां की आगे बढ़ते रहने की नसीहत भी याद थी।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मां ही उनकी सबसे बड़ी रोल मॉडल हैं। मां की पोजिटिव सोच और हमेशा आगे बढ़ते रहने देने की प्रेरणा की वजह से वो इस मुकाम पर आकर खड़ी हुई हैं। अपर्णा के मुताबिक उनकी मां ने कभी भी मुश्किलों में हार नहीं मानी और यही उन्हें भी सिखाया।
Comments
Post a Comment